रणजी ट्रॉफी : गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, हरियाणा को 101 की बढ़त
लाहली के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा और असम के बीच एलिट ग्रुप सी का आठवां मुकाबला मंगलवार को शुरू हुआ। पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो टीम के लिए अनुकूल रहा। हरियाणा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत असम की पारी 37 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। असम के सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हरियाणा के कप्तान हर्षल पटेल ने चार विकेट और टिंकू कुंडू ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा। हरियाणा ने असम पर पहले दिन के खेल खत्म होने तक 101 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
असम की ओर से राजकुडेयन ने सबसे अधिक 35 रन बनाए।असम के 97 रन के जवाब में मैदान पर उतरी हरियाणा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हरियाणा ने मात्र तीन विकेट पर पहला विकेट खो दिया। इसके बाद एचजे राणा और अंकित कुमार ने पारी को संभाला और 49 रनों की साझेदारी के साथ 52 रन तक टीम का स्कोर पहुंचा। 52 रन के स्कोर पर एचजे राणा आउट हो गए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए। एक समय हरियाणा के 65 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे। इसके कप्तान हर्षल पटेल व सीके बिश्नोई स्कोर को 141 रनों तक लेकर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने पहली पारी में 9 विकेट पर 198 रन बनाकर 101 रनों की की बढ़त हासिल की। टिंकू कुंडू एबसेंट हर्ट रहे। असम की ओर से रणजीत, मुखतार और सिद्धार्थ ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं हरियाणा में विकेट कीपर आर पी शर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए।